PM Vishwakarma Yojana 2024 – विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन, ब्याज दर, स्टेटस, लाभ, पात्रता

PM Vishwakarma Yojana 2024 (पीएम विश्वकर्मा योजना) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक नई योजना है, जिसका लाभ कई लोगों को मिल भी रहा है। इस योजना की शुरुआत विश्वकर्मा समुदाय को सपोर्ट करने और उनके आर्थिक स्थिति का सुधार करने के लिए किया गया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को कम ब्याज पर लोन देना और कई विभिन्न कदम उठाए जा रहे है। जिसे पिछड़े वर्ग के लोगों को रोजगार मिले और वो अपनी हुनर का इस्तेमाल करके अपने परिवार को आर्थिक रूप मे और बेहतर कर सके। PM Vishwakarma gov in Registration, PM Vishwakarma Yojana online Apply CSC.

Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024 – पीएम विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन, Vishwakarma Scheme Details, Vishwakarma Yojana Application Form PDF & PM Vishwakarma Yojana Registration & Online Apply, Toolkit, Silai Machine, e-Voucher & पीएम विश्वकर्मा लोन योजना Complete Details,PM Vishwakarma Yojana online Apply CSC.

इसमे कोई संदेह नहीं है की PM Vishwakarma Yojana योजना छोटे कारीगर और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह योजना मजदूरों को भी रोजगार देने मे कुशल होने वाला है। इसके अलावा  कारीगरों को कम ब्याज दर पर लोन, अपने कौशल को बढ़ाना, आधुनिक उपकरण का उपयोग करना और डिजिटल upi से पैसे का लेन- देन करने का बढ़ावा यह योजना दे रही है।

जैसा की हम बता चुके है की इस योजना का लाभ पिछड़े वर्ग के लोगों को मिलेगा जिसमे लगभग 150 जातियों तक इस योजना की मदद से लाभ पहुचाने का प्रयत्न केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए यह योजना पूरे देश के स्तर पर लागू हुआ है, इस योजना के लिए देश का कोई भी लाभवन्ती अप्लाइ कर सकता है। अच्छी बात यह है की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन शुरू हो चुका है।

अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो पहले इस प्रोसेस की सारी जानकारी ले ले ताकि आवेदन के दौरान कोई गलती न हो। इस पोस्ट मे हम Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2024 से जुड़ी सारी जानकारी साझा करने वाले है, जिसे पढ़ने के बाद आप इस योजना के लिए आसानी से अप्लाइ कर सकते है।

PM Vishwakarma Yojana Details

योजना का नामप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana)
घोषणा तिथियोजना 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती पर शुरू की गई
उद्देश्यपारंपरिक कारीगरों की आय और जीवन स्तर पारंपरिक कौशल वाले लोगों को कम ब्याज दर पर ऋण और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थीढ़ई, लोहार, दर्जी, सुनार, नाई, माली, राजमिस्त्री, आदि 18 पारंपरिक व्यवसाय
प्रारंभिक बजट₹13,000 करोड़
लाभकौशल प्रशिक्षण, आर्थिक सहायता, उपकरणों के लिए ऋण
ऋण योजना₹1 लाख (पहला चरण), ₹2 लाख (दूसरा चरण) पर 5% ब्याज दर
ऋण ब्याज दर5% वार्षिक रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध
अंतिम तिथिवित्तीय वर्ष 2027-28 (31 मार्च 2028)
प्रमुख मंत्रालसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
वेबसाइट/पंजीकरणwww.pmvishwakarma.gov.in

विश्वकर्मा योजना क्या है?

विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) केंद्र सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लाई गई है। जिससे लोगों को रोजगार के नए अवसर और अपना बिजनस शुरू करने के लिए बढ़ावा दिया जाए। इस योजना मे सरकार ने 13000 करोड़ रुपये लगाने का विचार किया है जिससे इस योजना का लाभ बड़े पैमाने पर देश के लगभग सभी जरुरतमन्द नागरिकों को मिल सके। इस योजना के अंदर लोगों को कम ब्याज पर लगभग 3 लाख रुपये भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल कर आप खुद का बिजनस भी कर सकते है।

PM Vishwakrma Yojana hilights Points

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

विश्वकर्मा योजना काफी साफ है जो है पिछड़े वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए नए रास्ते लाना। जिससे वो अपनी जीवन को और बेहतर तरीके से जी सके और अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सके। विश्वकर्मा योजना को पूरे देश के स्तर पर जारी किया गया है, ताकि देश के हर कोने मे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की जा सके और उन्हे रोजगार और बिजनस के नए अवसर प्राप्त करने मे मदद की जाए।

पीएम विश्वकर्मा योजना के  लाभ- PM Vishwakrma Yojana Benifits

पीएम विश्वकर्मा योजना के  लाभ

जैसा की हम बता चुके है की इस योजना की मदद से पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार और उनके कौशल को बढ़ावा देना है। चलिए इस योजना के लाभ के बारे मे और अच्छे से जानते है:

  • कौशल विकास: पीएम विश्वकर्मा योजना मे आवेदन किए गए लोगों को विभिन्न प्रशिक्षण मे भाग लेना का मौका दिया जाता है, जिससे वो अपना कौशल को और बेहतर कर सकते है। जिसकी मदद से उनके उत्पादों की क्वालिटी बढ़ती है।
  • वित्तीय सहायता: पीएम विश्वकर्मा योजना के अंदर कुशल कारीगरों को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है और बिजनस शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
  • बाजार पहुंच: योजना के अंतर्गत अपने उत्पादों को नए बाजार मे उपलब्ध कराने के लिए कारीगरों को मदद मिलता है।
  • डिजिटल साक्षरता: योजना के तहत कारीगरों को डिजिटल साक्षरता के बार मे बताया जाता है, जिससे वो अनलाइन बाजारों के लाभ ले सकते है।

जरूरी/आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • आवेदक  का आधार कार्ड
  • अप्लाइ करने वाले का पैन कार्ड
  • आवेदक  का  बैंक पासबुक
  • आवेदक  का मोबाइल नंबर
  • आवेदक  का पासपोर्ट फोटो

पीएम विश्वकर्मा योजना की योग्यता (Eligibility)

  • सबसे पहले आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल से ज्यादा होना जरूरी है।
  • कुछ मामलों मे आवेदन करने वाले की परिवार की वार्षिक आय कम होनी चाहिए।

चुकी यह योजना पारंपरिक व्यवसाय वाले लोगों को बढ़ावा देने के लिए है, तो आवेदक का व्यवसाय योजना के द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले व्यवसाय  के अंदर होना चाहिए। जिनके बार मे हमने नीचे बताया है

पीएम विश्वकर्मा योजना की योग्यता (Eligibility)

विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अफिशल वेबसाईट जो की https://pmvishwakarma.gov.in/ है पर जाना होगा।
  • इसके बाद ऊपर दाए तरफ दिए गए रजिस्टर बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए अपना मोबाईल नंबर देकर रजिस्टर करके लॉगिन आइडी क्रीऐट कर लेना है।
पीएम विश्वकर्मा योजना online apply, log in page
  • फिर लॉगिन करके मांगी गई सारी जानकारी भरकर उसका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लेना है। आपका अप्लाइ करने का प्रोसेस पूरा हुआ।
  • PM Vishwakarma Yojana apply steps PDF.

PM Vishwakarma Yojana B– किस किस को मिलेगा विश्वकर्मा योजना का फायदा

जैसा की हम बता चुके है की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ पिछड़े वर्ग के लोगों को मिलेगा जिसमे लगभग 150 जातियों तक इस योजना की मदद से लाभ पहुचाने का प्रयत्न केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। जिसके लिए यह योजना पूरे देश के स्तर पर लागू हुआ है, इस योजना के लिए देश का कोई भी लाभवन्ती अप्लाइ कर सकता है।

विश्वकर्मा योजना 2024 की Last Date कब है?

विश्वकर्मा योजना के आवेदन के लिए भारत सरकार ने कोई तय अंतिम तिथि नहीं दी है। इच्छुक आवेदक इस योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2027-28 के अंत तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत इन सभी प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लोन उपलब्ध करवाया जाएगा:

  1. Carpenter (Suthar) – बढ़ई अथवा लकड़ी का काम करने वाले
  2. Boat Maker – नाव निर्माता
  3. Armourer – कवचकार
  4. Blacksmith (Lohar) – लुहार अथवा लोहे का काम करने वाले लोग
  5. Hammer and Tool Kit Maker – हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता
  6. Locksmith – ताले निर्माता अर्थात ताले बनाने वाला
  7. Goldsmith (Sonar) – सुनार
  8. Potter (Kumhaar) – कुम्हार
  9. Sculptor (Moortikar, stone carver), Stone breaker – मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला
  10. Cobbler (Charmkar) / Shoesmith / Footwear artisan – चर्मकार / जूता निर्माता / जूता कलाकार
  11. Mason (Rajmistri) – मिस्त्री / चिनाई करने वाला मिस्त्री
  12. Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver – टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला
  13. Doll & Toy Maker (Traditional) – गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारंपरिक)
  14. Barber (Naai) – नाई
  15. Garland maker (Malakaar) – माला बनाने वाले
  16. Washerman (Dhobi) – धोबी
  17. Tailor (Darzi) – दर्जी
  18. Fishing Net Maker – मछली जाल निर्माता

State Wise PM Vishwakarma Yojana list

The list last was updated on 28th November 2024.

State NameTotal Registration
Karnataka523962
Maharashtra210717
Rajasthan204951
Gujarat196470
Madhya Pradesh178805
Andhra Pradesh168237
Jammu And Kashmir146247
Uttar Pradesh122744
Chhattisgarh98868
Bihar89120
Assam83954
Odisha83085
Telangana65738
Jharkhand32835
Haryana22603
Kerala19985
Tripura18868
Uttarakhand18250
Goa17316
Himachal Pradesh16875
Manipur10821
Punjab7657
Ladakh3390
Mizoram2422
Nagaland2331
Sikkim1922
Arunachal Pradesh1038
Andaman And Nicobar Islands714
The Dadra And Nagar Haveli And Daman And Diu695
Lakshadweep632
Puducherry559
Delhi472
Meghalaya207
Chandigarh181
Tamil Nadu1
West Bengal1
PM Vishwakrma Yojana progress update

PM Vishwakarma Yojana 2024 Status Check

अपनी आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए योजना की अफिशल साइट पर जाए. उसके बाद अप्लाइ स्टैटस वाला बटन पर क्लिक करे। फिर अपना नंबर डाल के सबमिट कर। उसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके स्क्रीन पर होगी।

विश्वकर्मा योजना फॉर्म PDF Download

विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाइ करने के लिए कोई PDF फॉर्म की आवश्यकता नहीं है, आप योजना की अफिशल साइट पर जाकर रजिस्टर करके आसानी से इस योजना के लिए अप्लाइ कर सकते है।

विश्वकर्मा योजना के लिए हेल्पलाइन और सहायता (Helpline)

विश्वकर्मा योजना के लिए  हेल्पलाइन और सहायता नंबर दिया गया है जहा से आप अपनी कोई सवाल और डाउट को दूर कर सकते है। हेल्पलाइन और सहायता टोल फ्री नंबर 18002677777 और 17923 है।

विश्वकर्मा योजना से संबंधित किसी भी पूछताछ के लिए, आप सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MoMSME) के हेल्प डेस्क से निम्नलिखित विवरण पर संपर्क कर सकते हैं:

ईमेल: champions[at]gov[dot]in
फोन: 011-23061574

यह भी पड़े – PM Free Silai Machine Yojana