Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana : इस पोस्ट में आप जानेगे की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा ? पीम किसान निधि योजना में अप्लाई करने के लिए पात्रता और डाक्यूमेंट्स क्या लगेंगे ? प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के क्रियान्वयन हेतु नये ऑनलाइन पंजीकरण (PM- KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA APPLY ONLINE REGSTRION FORM)के बारे में जानकारी ।
PM Kisan Samman Nidhi Yojna Official Website,PRADHAN MANTRI KISAAN NIDHI YOJANA PDF APPLICATION FORM DOWNLOAD,PM Kisaan Yojana Form Bharne ki last Date Antim Tarikh इसके अलावा किसान सम्मान निधि योजना लाभान्वित किसानों की लिस्ट कैसे देखे ? इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारिय आपको इस आर्टिकल में बतलाई गई है.
जाने क्या है इस लेख में
- 1 What is Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi
- 2 Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM- KISAN Scheme)
- 3 पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा ?
- 4 पीम किसान निधि योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता व शर्तें ?
- 5 योजना में अप्लाई करने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या लगेंगे ?
- 6 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?
- 6.1 State Wise PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Application Form Feeding Links
- 6.2 PM-KISAN Help Desk Phone Number
- 6.3 उत्तर प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
- 6.4 अब तक योजना से कितने किसानों को लाभ मिला ?
- 6.5 किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कुछ मुख्य प्रश्न और उनके उत्तर
- 6.6 Share this:
- 6.7 Related सरकारी योजनाएं
What is Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi
Here’s the Answer in Hindi About PM KISAN Scheme Yojana..

Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM- KISAN Scheme)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो की भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय योजना है। इस योजना की 100 % फंडिंग केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाती है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 दिसम्बर 2018 की जा चुकी है। योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी । इस सरकारी योजना में देश के ऐसे किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6000 रूपये की नगद सहायता राशी दी जायेगी जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य भूमि है ।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Information Table In Hindi
योजन का पूरा नाम/ Scheme Name | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) |
योजना की शुरुआत / Established | 1 फरवरी 2019 घोषणा /योजना क्रियान्वयन का 1 दिसम्बर 2018 |
योजना की घोषणा | अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा (PM Modi) |
मंत्रालय | कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय |
लाभार्थी | छोटे और सीमांत किसान |
सहायता राशि | 6000 रूपये प्रति वर्ष |
बजट की राशी | 75,000 करोड़ सालाना |
योजना का दायरा | सम्पूर्ण भारत |
Official Website | https://pmkisan.gov.in/ |
योजना स्थिति / Scheme Status | सक्रिय / Active |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किन किसानों को मिलेगा ?
पीएम किसान योजना का लाभ देश के लगभग 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसान परिवारों को मिलने की उम्मीद है। ऐसे किसान परिवार इस स्कीम से लाभान्वित होंगे जिनके पास कृषि करने योग्य भूमि 2 हेक्टेयर या उससे कम है .योजना में किसानों के बैंक अकाउंट में डारेक्ट पैसे भेजे जायेंगे। जो की 1 साल में अधिकतम 6000 रूपये 2000-2000 की 3 समान किस्तों में दिए जायेंगे। इस योजना से सरकार के खजाने पर तकरीबन 75,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बोझ पड़ेगा।
पीम किसान निधि योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता व शर्तें ?
Eligibility and Conditions for Applying in the PM Kisan Samman Fund Scheme.
- छोटे एवं सीमांत किसान परिवार पात्र होंगे।
- ऐसे किसान परिवार जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम कृषि भूमि हो । (नोट : अब इसे समाप्त कर दिया गया है अब सभी किसानों का इसका लाभ मिलेगा )
- योजना के लिए परिवार का मतलब पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे।
- आपका बैंक में खाता होना जरुरी है क्योकि सहायता राशि सीधे किसान के बैंक खाते में भेजी जायेगी ।
- लाभार्थी किसान की किसी सरकारी विभाग मे नौकरी नहीं होनी चाहिए।
योजना में अप्लाई करने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या लगेंगे ?
Check Out Required Documents for PM Kisan Samman Nidhi Scheme List
- आवेदक के पास आधार कार्ड अथवा भामाशाह कार्ड होना अनिवार्य है ।
- जमीन के दस्तावेज़ पास होने चाहिए।
- आवेदनकर्ता का बैंक में खाता होना चाहिए ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए अगर आप भी अप्लाई करना चाहते है । सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा – निर्देश और नियमों को पूरा करते है तो इस योजना का लाभ उठा सकते है।केंद्र सरकार ने योजना के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल (वेबसाइट) जारी कर दिया है .PM- KISAN योजना वेबसाइट का ऑफिसियल लिंक यहाँ पर देखे -> pmkisan.nic.in
योजना के अंतर्गत राज्य की Agriculture विभाग की वेबसाइट अथवा अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा केंद्र पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते है। अगर आप स्वयं योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो सभी राज्यों की एग्रीकल्चर वेबसाइटों के लिंक आपको नीचे प्रदान किये गये है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 Form यहाँ से डाउनलोड करें..
State Wise PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Application Form Feeding Links
PM-KISAN Help Desk Phone Number
- PM-KISAN Help Desk: 011-23381092 (Direct HelpLine) ,Email :[email protected]
- Farmer’s Welfare Section Dehli: 011-23382401 ,Email ID :- [email protected]
अपडेटेड 30 जुलाई 2019 :
उत्तर प्रदेश किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर
UP KISAN Help Desk :- 0522-2204450,0522-2204460,0522-2204480,0522-2204490
अब तक योजना से कितने किसानों को लाभ मिला ?
24 फरवरी 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में ‘किसान सम्मान निधि योजना‘ को लॉन्च किया गया था . केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक 26 जुलाई तक 6,04,27,876 किसानों को स्कीम का लाभ मिल चुका है बाकी के किसानों को 2-2 हजार रुपये की पहली किस्त जल्द जारी कर दी जाएगी ।
किसान सम्मान निधि का सबसे अधिक जिस राज्य के किसानों को मिला है वो है उत्तर प्रदेश , यहाँ के 1.55 करोड़ किसानों को योजना के तहत लाभ मिल चूका है बाकी के राज्यों की स्थिति निम्नप्रकार है :
- गुजरात में 39.65 लाख किसानों को
- हरियाणा में 12 लाख किसानों को
- महाराष्ट्र में 54.82 लाख किसानों को
- उत्तराखंड में 5.37 लाख किसानों को
- बिहार में 23.77 लाख किसानों को
- पंजाब में 14.39 लाख किसानों को
- मध्य प्रदेश में 19.20 लाख किसानों को
- राजस्थान में 39.52 लाख किसानों को
- तेलंगाना में 31.62 लाख किसानों को
- ओडिशा में 29 लाख किसानों को
- केरल में 18.26 लाख किसानों को इसका लाभ मिल चूका है .
नोट –जिन जिन किसानों के खाते में ये रकम आती जायेगी उनके मोबाइल नंबर पर नीचे दिया गया मैसेज भी भेजा जाएगा ।
“पीएम-किसान योजना के तहत 2000 रूपये की पहली सम्मान राशि आपके बैंकखाते में भेज दी गई है ।आशा करता हूँ हर चार महीने पर मिलने वाली इस राशि से आपको खेती की जरूरतों में मदद मिलेगी ।” शुभकामना सहित, नरेंद्र मोदी
किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े कुछ मुख्य प्रश्न और उनके उत्तर
केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई गई सरकारी योजना है .इस स्कीम के अंतर्गत भारत के तक़रीबन 15 करोड़ किसानो को प्रत्येक वर्ष 6 हजार रूपये की राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के तहत प्रदान की जायेगी . यह राशि किसानो को 2-2 हजार की 3 सम्मान किस्तों में दी जा रही है .
PMKSN योजना के तहत किसान घर बैठे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in के Farmers Corner मेनु में जाकर कर अपना Registration Form भर सकते है .
Beneficiaries लिस्ट में आप उन सभी किसानों के नाम देख सकते है जिन्होंने इस स्कीम के लिए आवेदन किया था और सरकार द्वारा उन्हें योजना का लाभ देने के लिए पात्रता सूची में रखा है अथवा जिन्हें किस्त की राशि मिल गयी .
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें ?
आप पीएम किसान के सरकारी पोर्टल पर जाकर Beneficiaries list और Beneficiaries Status दोनों को चेक कर सकते है .
यह सुनिश्चित कैसे करें के अगली किश्त सरकार द्वारा भेजी गई है या नहीं?
यह जानने के लिए आपको PM Kisan के Online Portal पर जाकर Beneficiaries Status में अपने form और किश्त का विवरण चैक कर सकते है , और यह जान सकते है की आपको राशि कब और कौनसे बैंक खाते में भेजी गई है .
आशा करते है की Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2019 की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुई होगी ।आने वाले समय में ऐसी लाभप्रद योजनाओं की जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये और इस स्कीम से सम्बन्धित आपका कोई भी सुझाव या अन्य कोई जानकारी लेना चाहते है तो कमेन्ट बॉक्स में लिखे । आपके प्रश्नों का जवाब अवश्य दिया जाएगा । आप हमारे facebook पेज को लाइक अवश्य करे ताकि आपको सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती रहे । धन्यवाद
Here You Will Read About Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojna (PM-KISAN Scheme) Information In Hindi.We Hope This Information will be useful to you.
अंतिम अपडेट : 14 नवम्बर 2019 को किया गया .
Niece