Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana – प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लिस्ट, Apply Online, Eligibility

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY): प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं के हित में एक बेहतरीन योजना है। यह योजना गरीब वर्ग की महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है। माँ बनना हर महिला के जीवन का सबसे खास और भावनात्मक समय होता है, जिसके दौरान महिला में शारीरिक और भावनात्मक स्तर पर कई बदलाव आते हैं। भारत में आज भी गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा, पोषण और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखना काफी चुनौतीपूर्ण होता है।

इसका सीधा असर बच्चे की डिलीवरी और उसके बाद के स्वास्थ्य पर देखा जाता है। यही कारण है कि कई गरीब गाँवों में बच्चे शुरू से ही कुपोषण का शिकार हो जाते हैं और फिर पूरी जिंदगी उसी स्थिति में गुजारते हैं। गर्भवती महिलाओं को भी इस दौरान कई तरह के संघर्षों का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए कई योजनाएँ शुरू की हैं, ताकि गरीब वर्ग की महिलाओं की इस खास समय में मदद की जा सके। लेकिन Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana (PMMVY) उन सभी योजनाओं से बेहतर है और प्रभावी ढंग से महिलाओं की सहायता करती है।

गर्भवती महिलाएँ कुछ आंगनबाड़ी योजनाओं का लाभ उठाती हैं, लेकिन उनका प्रभाव उनकी जिंदगी पर बहुत अधिक नहीं पड़ता। इसी वजह से सरकार ने Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana शुरू की है, ताकि जरूरतमंद महिलाओं को सीधे आर्थिक मदद दी जा सके। साथ ही, गर्भावस्था और डिलीवरी के बाद आर्थिक सहायता के रूप में उन्हें कुछ धनराशि प्रदान की जा सके।

इस पोस्ट में हमने, मातृ वंदन योजना लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया, फायदे,आवेदन करने की पूरी जानकारी साझा की है। इसके अलावा, कौन-कौन इस योजना के पात्र हो सकते हैं, इन सभी बातों को भी विस्तार से बताया गया है

Table of Contents

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Details

योजना का नामप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
Yojana Name Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana(PMMVY)
योजना शुरू की गईवर्ष 2017 में
किसके द्वारा शुरू की गईधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थी राज्यभारतवर्ष के समस्त राज्य
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
लाभार्थीगर्भवती महिलाएं
उद्देश्यगर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता राशि6,000 रुपए
Toll Free Number 181 और 112
Guide PDFClick Here
Official Website pmmvy.wcd.gov.in

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना क्या है

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना गर्भवती महिलाओं के लिए लाई गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य, गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को उनकी इस खास समय मे आर्थिक रूप से मदद की जाए, ताकि उनका गर्भवती का समय स्वस्थ और अच्छे तरीके से चले और डेलीवेरी के बाद भी उन्हे जरूरी चीजों का अभाव ना रहे। ताकि शिशु और मा दोनों स्वस्थ रहे।

यह योजना अभी तक काफी सफल रही है, और कई गर्भवती महिलाओ को इसका लाभ मिल चुका है। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को उनकी गर्भावस्था और डिलीवरी के दौरान पोषण और देखभाल के लिए कुल 6,000 रुपये तीन किस्तों में प्रदान किए जाते हैं।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य काफी बड़ा और महत्वपूर्ण है। क्यूंकी इसके बिना गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं का समय बहुत कठिन भरा रहता था, उनके लिए जरूरी पोषण लेना भी काफी मुश्किल हो जाता था और पैसे के अभाव मे कई महिलाये अपने स्वस्थ पर ध्यान नहीं दे पाती थीं। जिसका असर उनके और उनके शिशु के स्वस्थ पर पड़ता था। जिसका परिणाम कभी- कभी बहुत ही बुरा रहता था, जैसे बच्चे का जन्म लेते ही उसकी मृत्यु हो जाना, गर्भवती महिला का प्रसव के बाद निधन हो जाना, या बच्चे का पोषण की कमी के कारण कुपोषण का शिकार हो जाना। इन सभी समस्या को दूर करने हेतु प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना चलाई जा रही है और अब तक इस योजना का फायदा कई गर्भवती महिलाओ द्वारा लिया जा चुका है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभ – Benefits

Benefits of Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana:

  • गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये तीन किस्तों आर्थिक रूप से सपोर्ट करने हेतु दिया जाता है।
  • इस योजना की मदद से महिलाओं को गर्भावस्था और प्रसव के दौरान आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।
  • गर्भवती महिलाओं को जरूरी पोषण की पूर्ति कराई जाती है, जिससे उन्हे गर्भवस्ता के समय कोई तकलीफ का सामना न करना पड़े।
  • गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाता है, ताकि गर्भवस्ता के समय उनको जरूरत पैसे की की पूर्ति हो सके।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए पात्रता

Eligibility of Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana:

  • इस योजना के लिए केवल भारतीय महिलाये ही अप्लाइ कर सकती है।
  • यह योजना केवल गर्भवती महिलाओं के लिए है, इसलिए अप्लाइ करने वाली महिला का गर्भवती होना आवश्यक है।
  • जो भी महिलाये इस योजना के लिए आवेदन करेगी उनकी आयु 19 उम्र या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला के पास पैसे प्राप्त करने के लिए बैंक अकाउंट होना अनिर्वार्य है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना राशि

जैसा की हमने पहले ही बताया है की इस योजना के अंतरर्गत महिलावों को तीन किस्तों मे 6000 रुपये की राशि दी जाती है।

  • पहली किस्त 2000 रुपये है जो  गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भावस्था के पंजीकरण करवाने के बाद दी जाती है।
  • दूसरी किस्त 2000 रुपये है जो लगभग छह महीने बाद प्रसवपूर्व जांच करवाने के बाद दी जाती है।
  • तीसरा किस्त 2000 रुपये है जो डेलीवेरी के बाद शिशु के पहले टीकाकरण के बाद  दी जाती है।

PMMVY आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Documents Required for Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana:

  1. बैंक खाता विवरण
  2. गर्भावस्था का प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. राशन कार्ड
  5. निवास प्रमाण
  6. पहचान प्रमाण

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना  के लिए आवेदन करने के लिए इस योजना की अफिशल वेबसाईट https://pmmvy.wcd.gov.in/  पर जाए।
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana home page
  • उसके बाद वेबसाईट खुलने पर  “Citizen Login” वाले सेक्शन पर क्लिक करे।
PMMVY citizen log in
  • फिर अपने मोबाईल नंबर को फिल करने के बाद “Verify” बटन पर क्लिक कर देना है।
PMMVY-mobile-number-verify
  • जिसके बाद registeration के लिए फॉर्म खुल जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भर देना है। फिर मांगी गई सारी जरूरी दस्तावेज जो अपलोड कर देना है।
  • उसके बाद अपना ऐप्लकैशन सबमिट कर देना है, जिसके बाद आपको पंजीकरण नंबर मिलेगा जिसे आपको संभाल कर रखना है।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर चले जाना है। जहा आपको प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बार मे पूछ कर इस योजना के लिए अप्लाइ करने वाली फॉर्म को मांगना है उसके बाद फॉर्म मे सभी जानकारी भरकर, आवश्यक दस्तावेज की कॉपी भी अटैच करके वही सबमिट कर देना है। फिर आपका फॉर्म accpet होने के बाद आपको इस योजना से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

मातृ वंदन योजना लिस्ट में नाम चेक कैसे करें?

अगर आपने मातृ वंदन योजना के लिए अनलाइन अप्लाइ क्या है तो आपको नाम चेक करने के लिए योजना की अफिशल वेबसाईट पर जाना होगा।

फिर वह अपना नंबर से लॉगिन करके, अपने पंजीकरण नंबर दर्ज कर देना है, जिसके बाद आपके सामने लिस्ट का इंटरफेस खुल जाएगा जहा आप अपना नाम चेक आकर पाएंगे।

अगर आपने ऑफलाइन अप्लाइ किया है तो आंगनबाड़ी केंद्र मे जाकर आप इसका पता कर सकते है।

मातृ वंदन योजना लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म Download online

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म का PDF का लिंक नीचे दिया गया है आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्मDownload

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना टोल फ्री नंबर

If you are facing any issues regarding this scheme, you can always contact the helpline toll-free numbers below:

Helpline Toll-Free Numbers181 और 112
Email Idpmmvy-mwcd[at]gov.in