Free Laptop Yojana 2024: फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन फॉर्म, Online Registration And Eligibility

Free laptop yojana 2024 online registration: फ्री लैपटॉप योजना भारत सरकार द्वारा, छात्रों पिछले कुछ सालों मे लाए गए योजनावों मे से एक है। जैसा की योजना के नाम से पता चलता है की इस योजना के अंतर्गत लाभवन्ती लोगों को मुफ़्त मे लैपटॉप दिया जाता है। यह योजना मुख्य रूप से गरीब स्तर के विद्यार्थी के लिए लाया गया है ताकि वो इस टेक्नोलॉजी के जमाने से नई तकनीक से शिक्षा हासिल कर सके।

सरकार ने इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट वाले छेत्रों मे पढ़ने वाले विद्यार्थीयो के लिए ये योजना खास तौर पर लागू की है। इसमे कोई राय नहीं है की यह योजना कई जरुरतमन्द विद्यार्थीयो के काफी फायदेमंद होने वाला है। यह छात्राओ को इंटरनेट की मदद से आधुनिक शिक्षा और नई टेक्नॉलजी की स्किल सीखने मे काफी मदद करेगा। अभी तक इस योजना को कई राज्यों मे चलाया जा चुका है कही मुफ़्त लैपटॉप 10 वी और 12 वी की परीक्षा मे टॉप करने वाले छात्रों को स्कालर्शिप के तौर पर भी दिया गया है। ताकि वो अपने आगे की पढ़ाई और बेहतर ढंग से कर सके।

इस योजना की मदद से वो आधुनिक तरीके से पढ़ाई करके अपने मेहनत से एक बेहतर करिअर भी बना सकते है। अगर आप एक विद्यार्थी है और Free Laptop Yojana का लाभ उठाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है। यह आप Free Laptop Yojana से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे इस योजना के लिए कैसे अप्लाई  करे, eligibility क्या है, कौन से विद्यार्थी इस योजना का लाभ उठा सकते है और इस योजना से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी यह साझा की गई है।

Free Laptop Yojana details

योजना का नामफ्री लैपटॉप योजना
विभागशिक्षा विभाग
लाभार्थीराज्य के मेधावी छात्र
योजना का उद्देश्ययोजना का उद्देश्य देश के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप की आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटअलग अलग राज्य के अलग अलग ऑफिसियल वेबसाइट है।

 फ्री लैपटॉप योजना क्या है?

Free Laptop Yojana केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई विद्यार्थीयो के लिए एक योजना है। इस योजना मे गरीब वर्ग एण्ड जरूरतमंद विद्यार्थी को मुफ़्त मे लैपटॉप मुहाय्या कराया जाता है। ताकि वो अपनी पढ़ाई और बेहतर ढंग से कर सके। आपको बता दे की इस योजना का लाभ केवल वही विद्यार्थी उठा सकते है जो AICTE से रेजिस्टर्ड कॉलेज मे अपनी पढ़ाई कर रहे है। इस योजना के तहत विद्यार्थीयो को बेहतर तरीके से अनलाइन पढ़ाई करने को मिलेगा।

Free Laptop Yojana का उद्देश्य (Objective)

Free Laptop Yojana Objective : इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थीयो की पढ़ाई और सीखने की प्रक्रिया को और बेहतर करना है। लैपटॉप की मदद से छात्रा अपने शिक्षा मे सुधार ला सकते है। गाव और गरीब परिवार के छात्र इस डिजिटल युग मे  आधुनिक तरीके की मदद से पढ़ाई करने में लैपटॉप जैसे उपकरण के अभाव मे थोड़े पीछे पीछे रह जाते है।

जिससे ज्यादातर विद्यार्थी डिमांडीग स्किल और knowledge को लेकर अपने आपको बेहतर नहीं कर पाते है। इंटरनेट की मदद पढ़ाई से संबंधित कोई भी जानकारी वो आसानी से ले सकते है और साथ थी टेक्नॉलजी से अवगत होकर महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर चलाना सीख कर अपने career को मजबूत बना सके।

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप देकर प्रोत्साहित करना है।
  • राज्य के सभी प्रतिभाशाली छात्र इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
  • यह योजना खासकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा में मदद करने के लिए बनाई गई है
  • फ्री लैपटॉप देकर शिक्षा का प्रचार-प्रसार बढ़ाना इसका प्रमुख लक्ष्य है।

फ्री लैपटॉप योजना का लाभ क्या है?

Free Laptop Yojana 2024 Benefits:

  • फ्री लैपटॉप योजना की मदद से विद्यार्थीयो का इसका लाभ सीधे पढ़ाई मे मिलेगा। इस आधुनिक युग मे अनलाइन एजुकेशन काफी सामान्य हो चुकी है जिसका लाभ गरीब परिवार के विदायर्थी लैपटॉप के अभाव मे पूरी तरह से नहीं ले पाते है।
  •  इस योजना से मुफ़्त लैपटॉप से छात्र बेसिक कंप्युटर ज्ञान प्राप्त कर लेंगे, जिससे उन्हे सॉफ्टवेयर की जानकारी मिलेगी जिसका लाभ भविष्य मे वर्क करने के समय मिलेगा।
  •  मुफ़्त लैपटॉप की मदद से विद्यार्थी आधुनिक और डिजिटल चीजों से अवगत होंगे जिससे वो अपने कौशल, हुनर या अपने पैशन की तरफ आगे बढ़ सकते है।
  • इस आधुनिक युग मे विद्यार्थी अपनी knowledge और कौशल का उपयोग करके लैपटॉप की मदद से अनलाइन पैसे भी कमा सकते है।

फ्री लैपटॉप जरूरी दस्तावेज (Documents)

फ्री लैपटॉप योजना के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आपको फ्री लैपटॉप मिलेगा। ये दस्तावेज इस प्रकार हैं:

  1. जन आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. फोन नंबर
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. बैंक पासबुक
  6. 10वीं की मार्क शीट
  7. 12वीं की मार्क शीट
  8. निवास प्रमाण पत्र
  9. आय प्रमाण पत्र

Free Laptop Yojana Eligibility- फ्री लैपटॉप योजना के पात्रता

  1. फ्री लैपटॉप योजना कई राज्यों मे चालू है, विद्यार्थी जो इस योजना के लिए अप्लाई  करना चाहते है उनका उसी राज्य का निवासी होना अनिवार्य है जहा यह योजना लागू है।
  2. आवेदन करने वाले छात्र का 10 वी और 12 वी मे मार्क्स 85% से ज्यादा होना अनिवार्य है।
  3. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए।
  4. आवेदन करने वाले छात्र के परिवार मे कोई भी सरकारी जॉब वाला नहीं होना चाहीये।
  5. आवेदन करने वाला छात्र पहले किसी भी योजना से लैपटॉप लिया हुआ होना नहीं चाहिए।
  6. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन के पास इस योजना के अंतर्गत मांगी गई सारी दस्तावेज होनी चाहिए।

Free Laptop Yojana Education Qualification Required

Free Laptop Yojana के लिए आवेदन करने वाले छात्र का 10 वी और 12 वी मे 85% से जायद पर्सेन्ट रहना जरूरी है। इसके बाद ही सभी मेधावी छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है।

Free Laptop Yojana 2024 online Registration

जो छात्र फ्री लैपटॉप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • फ्री लैपटॉप योजना के लिए अप्लाई  करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की अफिशल साइट या AICTE की वेबसाईट https://www aicte-india.org पर जाना होगा।
  • वेबसाईट ओपन होने के बाद आपको registration बटन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपके सामने ऐप्लकैशन फॉर्म का इंटरफेस खुल जाएगा।
  •   जिसके बाद आवेदन फॉर्म मे मांगी गई सारी जानकारी आपको ध्यानपूपर्वक भर देना है। उसके बाद मांगे गए दस्तावेज भी आपको अपलोड कर देना है।
  •  उसके बाद आपको अपने फॉर्म को सबमिट कर देन है। जिसके बाद आवेदन चेक करने वाला कर्मचारी आपका आवेदन चेक करेगा, फिर एक लिस्ट जारी किया जाएगा जिसमे सभी लाभवन्ती विद्यार्थीयो का नाम रहेगा। अगर आपका नाम भी उस लिस्ट मे रहेगा तो आपको भी मुफ़्त लैपटॉप दिया जाएगा।

Free Laptop Yojana 2024 Registration Last Date

अभी इस योजना की Registration की आखिरी तारीख नहीं बताया गया है।

Free Laptop Yojana 2024 Online Form PDF

इस योजना के लिए अप्लाई  करने के लिए आपको अफिशल साइट पर जाके रजिस्टर कर फॉर्म को फिल करना है, इसलिए एक अलग अनलाइन फॉर्म जारी नहीं किया गया है।

फ्री लैपटॉप योजना इन राज्यों में लागू है

UP Free Laptop Yojana MP Free Laptop Yojana
UP Free Laptop Yojana Rajasthan Free Laptop Yojana
Laptop Sahay YojanaBihar Free Laptop Yojana
AICTE Free Laptop YojanaUttarakhand Free Laptop Yojana

PM Modi Free Laptop Yojana is Fake?

Disclaimer of Free laptop Yojana: जी हा पीएम की तरफ से ऐसी कोई योजना लागू नहीं की गई है। यह योजना AICTE की तरफ से लाई गई है जिसकी पुष्टि आप इस PDF पे क्लिक करके कर सकते है।

Disclaimer of Pm Modi Free laptop Yojana

Free Laptop Yojana helpline number

अगर आपके पास इस योजना से जुड़ी कोई सवाल या कोई समस्या है तो आप आगे दिए गए टोल फ्री numbers से संपर्क कर सकते है।

टोल फ्री numbers(011) 29581333, 29581338, 29581342

Lakhpati Didi Yojana 2024: 5 लाख रूपये तक का लोन, लखपति दीदी, Online Apply, Eligibility