Ayushman Bharat Card Apply Online – आयुष्मान भारत योजना कार्ड, Eligibility, Registration, Download

Ayushman Bharat Card (आयुष्मान भारत योजना कार्ड) केंद्र सरकार के तरफ से कई साल पहले ही शुरू की गई योजना है। जिसका लाभ वर्तमान मे कई भारतीय नागरिक अपना रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card 2024) की योजना 23 सितंबर 2018 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी। यह योजना आम जनता के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुई है। जिसके चलते यह योजना अभी भी जारी है इसलिए अभी तक जो जरुरतमन्द लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा रहे है वो इस योजना के लिए अभी भी अप्लाई कर सकते है। Ayushman Bharat Card apply online.

Ayushman Bharat Yojna आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सस्ती और सुलभ तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। चुकी आपको पता ही होगा की आज के समय मे बीमारी या कोई दुर्घटना की इलाज करने मे कितना खर्चा आता है जिसका खर्च देश के ज्यादा व्यक्ति नहीं उठा सकते है और उन्हे लोन या अपनी सारी बचत खर्च करनी पड़ जाती है। जो लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर कर देता है। इसी समस्या मे आम जनता की मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड की योजना की शुरुआत की है।

अच्छी बात यह है की अब Ayushman Bharat Yojna के लिए Online Apply करना बेहद आसान हो गया है। इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपको किसी सरकारी अधिकारी या प्रज्ञा केंद्र जाने की भी आवश्यकता नहीं है। क्यूंकी इस पोस्ट मे हम आयुष्मान कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस आपको बताने वाले है। जिसके बाद आप इस योजना के लिए आसानी से अप्लाई कर सकेंगे और इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

Ayushman Bharat Card apply Details

Ayushman Bharat Scheme details:

योजना का नामआयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – PMJAY)
शुरुआत की तारीख23 सितंबर 2018
उद्देश्यगरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना
बीमा कवरेजप्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा
लाभार्थीग्रामीण और शहरी गरीब वर्ग
लाभसरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस उपचार
कवर की जाने वाली बीमारियांगंभीर बीमारियां जैसे कैंसर, हार्ट सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट आदि
शामिल अस्पताल List24,000+ सरकारी और निजी अस्पताल
हेल्पलाइन नंबर14555
वेबसाइटwww.pmjay.gov.in, beneficiary.nha.gov.in
ApplyClick Here

आयुष्मान कार्ड क्या है?

आयुष्मान कार्ड, केंद्र सरकार द्वारा लाया गया एक स्वास्थ्य बीमा योजना है और यह आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का एक अहम पार्ट है। इस योजना के तहत वैसे परिवार जो केंद्र सरकार के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर है इस योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक की मुफ़्त इलाज दी जाती है। इसका मतलब है की कोई बीमारी या आवश्यक सर्जरी के इलाज के समय सरकार की तरफ से मुफ़्त में इलाज की सुबिधा मुहाया कराया जाता है। जिनसे उनकी कठिन समय मे आर्थिक रूप से मदद की जाए।

Pmjay Ayushman Bharat success

आयुष्मान कार्ड के लाभ- Ayushman Card Benefits

Ayushman Bharat Yojna के तहत जरुरतमन्द लोगों को मुसीबत के समय मुफ़्त इलाज की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा इस योजना के लाभ के बारे मे नीचे बताया गया है:

  • आयुष्मान कार्ड योजना 5 लाख रुपये तक की फ्री इलाज दिलाती है। जिसमे कई बीमारियां और सर्जरी शामिल है। जैसे की  कैंसर, दिल की बीमारियां, किडनी की बीमारियां, दांत और मसूड़े का इलाज, मोतियाबिंद, डेंगू, मलेरिया और कई सारी बीमारियां शामिल है।
  • यह योजना एक बीमा की तरह लोगों की इलाज की शुल्क को कवर करती है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों पर महेंगे इलाज का बोझ कम पड़ता है।
  • आयुष्मान कार्ड का मान्य पूरे देश मे है, मतलब की अगर आप अपने राज्य के अलावा देश के कोई भी हिस्से मे रहकर इस योजना का लाभ उठा सकते है। परंतु जिस अस्पताल मे आप इलाज करवाएंगे उसका इस योजना से पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • आयुष्मान कार्ड से पूरा परिवार लाभवन्ती हो सकता है। क्यूंकी यह योजना परिवार के सभी लोगों की इलाज को कवर करता है।
Mission PM Ayushman Bharat card

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता-Ayushman Card Eligibility

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका परिवार SECC की डाटा बेस मे लिस्ट होनी चाहिए। इस लिस्ट मे वही परिवार लिस्ट होती है जिन्हे आर्थिक रूप से कमजोर माना जाता है।
  • इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) कार्ड का होना आवश्यक है।
  • चूंकि इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दिया जाता है, इसके लिए परिवार की वार्षिक आय योजना के निच्छित सीमा मे होनी चाहिए। जो हर राज्य की सरकार द्वारा अलग-अलग है।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आपका आवास भी निश्चित सीमा के अंदर होनी चाहिए। जैसे घर का पक्का न होना या घर झोपड़ी का होना। पर इसकी सीमा हर राज्य के अनुसार थोड़ी अलग- अलग है।

Ayushman Card Eligibility – शहरी लाभार्थी

शहरी क्षेत्रों के लिए निम्नलिखित 11 व्यवसाय श्रेणियों के कार्यकर्ता योजना के पात्र हैं:

  • कचरा बीनने वाले।
  • भिखारी।
  • घरेलू कामगार।
  • सड़क विक्रेता/मोची/हॉकर/सड़क पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता।
  • निर्माण मजदूर/प्लंबर/मिस्त्री/पेंटर/वेल्डर/सुरक्षा गार्ड/कुली और अन्य भारी सामान उठाने वाले मजदूर।
  • सफाईकर्मी/स्वच्छता कार्यकर्ता/माली।
  • घर से काम करने वाले कारीगर/हस्तशिल्पी/दर्जी।
  • परिवहन कार्यकर्ता/चालक/कंडक्टर/चालकों और कंडक्टरों के सहायक/रिक्शा खींचने वाले।
  • दुकान का सहायक/प्यून/सहायक/डिलीवरी सहायक/अटेंडेंट/वेटर।
  • इलेक्ट्रीशियन/मेकैनिक/असेंबलर/मरम्मत कार्यकर्ता।
  • धोबी/चौकीदार।

पीएम आयुष्मान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents)

PM Ayushman Bharat Yojana अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए जो नीचे बताया गया है:

  • आधार कार्ड का होना
  • निवास प्रमाण पत्र का होना
  • राशन कार्ड का होना
  • मोबाईल नंबर

Ayushman Bharat Card apply online 2024 – आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं?

Ayushman Bharat Card apply online 2024, आयुष्मान कार्ड योजना के लिए आप अपने घर से ही अप्लाई कर सकते है और अप्रूव के होने बाद अपना कार्ड Ayushman Card Download कर सकते है।आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? यह प्रोसेस नीचे स्टेप बाइ स्टेप  बताया गया है:

  • अप्लाई करने के लिए आपको आयुष्मान ऐप्प  या उनकी अफिशल वेबसाईट https://beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा।
Ayushman Card Portal for online apply
Ayushman Bharat Card Apply Online
  • इसके बाद यूजर लॉगिन के सेक्शन पर अपना मोबाईल नंबर डालकर सबमिट करे, फिर OTP मिलने पर उसे भर के सबमिट कर दे।
  • जिसके बाद नया इंटरफेस खुलेगा जहा आपको अपना नाम, राशन संख्या और आधार कार्ड नंबर डालकर अपनी पात्रता का प्रूव देना है।
  • फिर उसके बाद यदि आप इस योजना के पात्र होंगे तो, आपको अपने परिवार के अन्य सदस्य का जानकारी देकर उनका सत्यापन आधार eKYC मोबाईल OTP या फेस ऑथ के ऑप्शन से करना होगा।

सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद, आपको अपनी मोबाईल से अपनी फोटो क्लिक करके अपलोड करना होगा। उसके बाद आपका आवेदन अप्रूव होने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

Ayushman card Download करने की प्रक्रिया

आयुष्यमान कार्ड डाउनलोड करने के लिए PMJAY की अफिशल वेबसाईट पर विज़िट करे। जिसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर फिल करने के बाद अपना नाम, राज्य, जिला और योजना चुनकर अंत मे अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपको सामने आयुष्मान कार्ड की लिस्ट खुलेगी। फिर आपको सिर्फ अपने नाम के नीचे action पर क्लिक करके अपना कार्ड डाउनलोड करना है।

Ayushman Bharat card List और Status – लिस्ट में नाम कैसे देखें

Ayushman Bharat card List और Status Check, आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्रता जांचने और लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. Ayushman Bharat card List और Status देखने के लिए,आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. यहां “Benificiary” विकल्प पर क्लिक करें।, OTP प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  3. अपने राज्य का चयन करें और दिए गए विकल्पों में से एक पहचान मानदंड (राशन कार्ड नंबर, या Aadhar Number) का उपयोग करें।
  4. Aadhar Card नंबर विवरण दर्ज करें।
  5. सर्च करने के बाद, यदि आप पात्र हैं, तो आपका नाम लिस्ट में दिखाई देगा।

PM-JAY के तहत लाभ कवर

PM-JAY प्रति वर्ष प्रति परिवार ₹5,00,000 तक का नकद रहित कवर प्रदान करता है, जिसमें उपचार के निम्नलिखित खर्च शामिल हैं:

  1. चिकित्सा परीक्षण, उपचार और परामर्श
  2. अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च
  3. दवाएं और चिकित्सा उपभोग्य सामग्री
  4. गहन और गैर-गहन देखभाल सेवाएं
  5. निदान और प्रयोगशाला जांच
  6. चिकित्सा उपकरण और प्रत्यारोपण सेवाएं
  7. भोजन और आवास सेवाएं
  8. उपचार के दौरान उत्पन्न जटिलताएं
  9. 15 दिनों तक पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन फॉलोअप

संपर्क और शिकायत- Helpline Number

हेल्पलाइन नंबर: 14555

Email: pmjay[at]nha[dot]gov[dot]in

यह भी पड़े – विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन, ब्याज दर, स्टेटस, लाभ, पात्रता